Tuesday , 24 December 2024
Home आगरा Agra News: Officials kept these proposals for Agra’s Shastripuram Heights and ADA Heights project…#agranews
आगरा

Agra News: Officials kept these proposals for Agra’s Shastripuram Heights and ADA Heights project…#agranews

आगरालीक्स..आगरा की शास्त्रीपुरम हाइट्स और एडीए हाइट्स परियोजना के फ्लैट बिक नहीं रहे हैं. अब अधिकारियों ने ये रखा प्रस्ताव…

गुरुवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आगरा विकास प्राधिकरण की 140वीं साधारण बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शास्त्रीपुरम हाइट्स परियोजना के अंतर्गत समस्त फ्लैटों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आवंटन किए जाने का प्रस्ताव रखा, इसमें बताया गया कि चार बार फ्लैट आवंटन की दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशन के उपरांत नई दरों पर विक्रय के प्रयास किए गए, पुनः योजना का पंजीकरण ई नीलामी के माध्यम से दिनांक 19/12/2022 से 16/01/2023 तक खोला गया तथा होर्डिंग, पंपलेट,समाचार पत्रों द्वारा प्रचार प्रसार किया गया है। बैठक में एडीए की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विक्रय किए जा रहे आवासीय व व्यवसायिक भूखंडों की दर जिलाधिकारी सैक्टर दर के आधार पर दर निर्धारित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। उक्त प्रस्ताव के संबंध में मंडलायुक्त ने बेस रेट निर्धारण बाजार मूल्य पर विचार करने के उपरांत जिन संपत्तियों की मांग ज्यादा है उन्हे उच्च मूल्य, जहां मांग कम है वहां डीएम सैक्टर दर पर तथा शेष को लॉटरी के माध्यम से करने को निर्देशित किया।

बैठक में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि. को 15वी बटालियन पीएसी परिवारों को शिफ्टिंग हेतु एडीए हाइट्स में लाइसेंस पद्धति के आधार पर फ्लैटों के आवंटन के संबंध में प्रस्ताव, बाग फरजाना योजना के अंतर्गत भूखंड संख्या 29 के निरस्तीकरण के उपरांत धनराशि वापस किए जाने, शास्त्रीपुरम योजना के सन्निकट क्षेत्र एवं यूपीएसआईडीसी क्षेत्र के वर्षा जल निकासी हेतु नाले के निर्माण के संबंध में, मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सीड कैपिटल की धनराशि आवंटित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखे गए।

ग्राम महुआ खेड़ा व ग्राम बमरौली कटारा की 8.1794 हेक्टेयर प्राधिकरण की भूमि को आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कास्टिंग यार्ड हेतु 4 वर्षों के लिए अस्थाई रूप से लाइसेंस पर दिए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया, मंडलायुक्त ने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तो व लाइसेंस धनराशि को पुनरीक्षत करने के निर्देश दिए। बोर्ड बैठक में एडीए हाइट्स परियोजना की विशेष मरम्मत करा उन्हें विक्रय हेतु देने का प्रस्ताव पर बताया गया कि 9 टॉवर में 657 फ्लैट में से 325 विक्रय हुए है शेष फ्लैट मरम्मत कर विक्रय किए जा सकते हैं, मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि पूर्व में भी इस प्रकार के मरम्मत के प्रस्ताव पास किए गए लेकिन सभी फ्लैट विक्रय नहीं किए जा सके अतः प्रस्ताव को पुनरीक्षत किया जाए।

बैठक में उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकता के अनुसार आगरा शहर में कन्वेंशन सेंटर ग्राम एत्मादपुर मदरा में स्थापन संबंधी प्रस्ताव को मंडलायुक्त महोदय द्वारा भूखंड का नक्शा, भूमि की उपादेयता आदि को शामिल कर प्रस्ताव रखने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एडीए उपाध्यक्ष, चर्चित गौड़, सचिव, आगरा विकास प्राधिकरण गरिमा सिंह, अपर नगरायुक्त विनोद कुमार गुप्ता, उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार, एडीए के गैर सरकारी सदस्यों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Grand Yamuna Aarti took place at Kailash Ghat in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के कैलाश घाट पर हुई भव्य यमुना आरती. गायों को ओढ़ाए...

आगरा

Saurabh Anand, grandson of late Dorilal ji, passed away in Noida

आगरालीक्स…अमर उजाला के संस्थापक स्व. डोरीलाल अग्रवाल के पौत्र और स्व. अनिल...

आगरा

Agra News: 56 Bhog of 11000 kg offered in Govardhan from Agra to….#agranews

आगरालीक्स…आगरा से गोवर्धन में 1100 चांदी की छबरियों में 11000 किलो के...

आगरा

Agra News: Instructor Dr. Ritu Gautam created awareness about meditation and yoga by organizing a camp…#agranews

आगरालीक्स…शारीरिक और मानसिक कष्टों का निवारण करता है ध्यान. प्रशिक्षिका डॉ. रीतू...