Agra News: Once again a tourist was bitten by monkeys at the Taj Mahal…#agranews
आगरालीक्स…ताजमहल पर फिर एक पर्यटक को बंदरों ने काटा. जाने कब तक होते रहेंगे शर्मसार. नहीं हो रहे बचाव के कोई पुख्ता इंतजाम
आगरा के ताजमहल पर बंदरों के काट खाने की समस्या रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. देशी विदेशी पर्यटकों को आए दिन बंदर हमला करकर काट खा रहे हैं, लेकिन इतना शर्मसार होने के बावजूद इस समस्या पर अभी तक कोई ठोस बचाव के इंतजाम दिखाई नहीं दे रहे हैं. गुरूवार सुबह भी ताजमहल में एक पर्यटक को बंदरने काट लिया. सीआईएसएफ ने उसे अस्पताल भिजवाया. पर्यटक पश्चिम बंगाल के रहने वाले 65 वर्षीय सलाम हैं. वह आज ताजमहल देखने के लिए आए थे. जैसे ही वह मुख्य मकबरे पर जाने से पहले चमेली फर्श पर पहुंचे कि तभी बंदरों ने उन्हें घेर लिया और इस दौरान एक बंदर ने उन्हें काट लिया. बुजुर्ग की चीख सुनकर वहां अन्य पर्यटक व सीआईएसएफ के जवान आए और उन्होंने बंदरों को भगाया.
तीन दिन में दो विदेशी पर्यटकों को काट खाया
इससे पहले बुधवार को स्पेनिश पर्यटक क्रिस्टिना को बंदरों ने काट खा लिया था जबकि इससे दो दिन पहले एक और स्पेन की पर्यटक को बंदरों ने काट लिया था. इसी दिन एक बच्चे की पीठ भी भी बंदरों ने हमला कर घाव कर दिया था. 12 दिन में छह पर्यटकों को बंदर ताजमहल में काट खा चुके हैं.