आगरालीक्स…#Agra में कोरोना से हुई मौत. मतगणना खत्म होने के 24 घंटे बाद कोरोना के केस भी बढ़ें. प्रशासन ने जारी किया अपडेट…देखें
आगरा में कोरोना की तीसरी लहर पर यूं तो पूरी तरह से काबू है. लेकिन बीते 24 घंटे के आंकड़े या कहें कोरोना का जो अपडेट प्रशासन ने जारी किया है वो काफी चौंकाने वाला है. कोरोना अपडेट के अनुसार आगरा में बीते 24 घंटे में 2448 लोगों की कोरोना जांच की गई तो उनमें से 4 नये कोरोना मरीज मिले हैं तो वहीं इस दौरान एक मरीज की इस बीमारी से मौत भी हुई है. आगरा में अब 7 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.
आगरा में अब तक 2496376 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी हैं. इनमें से 36147 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तो वहीं इनमें से अब तक 35975 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. आगरा में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 465 है.