आगरालीक्स…आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल की ओपीडी रही आज बंद. कोलकाता कांड को लेकर डॉक्टर और स्टाफ ने जताया विरोध
कोलकाता के अस्पताल में महिला डाॅक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में शनिवार को चिकित्सक हड़ताल पर रहे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल की भी ओपीडी सेवाएं बंद रहीं। डाॅक्टर और स्टाफ ने हाथों में पोस्टर लेकर विरोध जताया और पीड़िता के परिजनों के लिए न्याय की मांग की। रेनबो आईवीएफ की एमडी डाॅक्टर जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि सभ्य समाज में कोलकाता जैसी घटना अक्षम्य है। अस्पतालों को सेफ जोन बनाना चाहिए जिससे डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के मामले में जांच तेज होनी चाहिए। चिकित्सकों को अत्याचार से बचाने के लिए केंद्र सरकार कानून बनाए। आज चिकित्सा परिषद को और सशक्त बनाए जाने की जरूरत है।
आईवीएफ विशेषज्ञ डाॅक्टर निहारिका मल्होत्रा ने कहा कि कोलकाता का केस बहुत ही भयानक है। यह हमारे देश की आत्मा पर अत्याचार है। यह एक डाॅक्टर पर नहीं, बल्कि मानवता पर हमला है। उन्होंने सरकार और समाज से अपील कि बेटियों को ऐसी सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि कि हर बेटी कहे अगले जन्म मोहे बेटी ही की जो।
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नरेंद्र मल्होत्रा ने आगरा से बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा सबसे पहले दिया था। 2019 में उन्होंने महसूस किया कि बेटी तो पढ़ गईं, अब इस नारे को बदलने की जरूरत है। अब इसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटा समझाओ किए जाने का समय है। फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (फोगसी) की ओर से जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें आगरा से चिकित्सक नरेंद्र मल्होत्रा सहित कई प्रमुख चिकित्सकों ने भाग लिया। इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य कोलकाता जैसी घटना के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना था। समाज में इस तरह के अपराध के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। सरकार को जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी चाहिए। फोगसी ने कोलकाता दुष्कर्म कांड की निंदा की है। इस संबंध में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य न्यायाधीश और भारत सरकार के कैबिनेट सचिव को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजा गया है। इस अवसर पर रेनबो आईवीएफ के डायरेक्टर एवं एंब्रॉलजिस्ट डाॅक्टर केशव मल्होत्रा, डाॅक्टर आरसी मिश्रा, वंदना कालरा, डाक्टर करिश्मा, जीएम राकेश आहूजा, लवकेश गौतम आदि उपस्थित थे।