आगरालीक्स…आगरा में मोबाइल फोटोग्राफी, पेंटिंग, लेखन, भाषण कॉम्पटीशन में टैलेंट दिखाने का मौका. पढ़ें कहां कर सकते हैं आवेदन और क्या हो रहा है आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में “पंच प्रण” ‘भारत का दृष्टिकोण @2047 अमृत काल के युग में’ का मंत्र दिया था, उस संदेश को आगे बढ़ाते हुए आगरा में युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में युवा मामले और खेल मंत्रालय और स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केन्द्र संगठन आगरा में कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। आज विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय युवा उत्सव भारत @2047 के आयोजन के संबंध में डीसी मनरेगा व प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी रामायण सिंह यादव की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि नेहरु युवा केन्द्र,आगरा तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 06 जून को 10 बजे से एमडी जैन इंटर कॉलेज, हरीपर्वत,आगरा के परिसर में होना सुनिश्चित हुआ है| इसमें चित्रकला, काव्य लेखन, फोटोग्राफी, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इसमें जनपद से सम्बन्धित विधा में रूचि रखने वाले युवा प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते है, सभी प्रतियोगिताओं में सीमित सीटें है। अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में प्रतिभागियों को सम्बन्धित विधा में दक्षता रखने या आवेदन में विवरण का उल्लेख प्राप्त होने पर वरीयता देते हुए प्रतिभाग करने का अवसर दिया जायेगा;
ये होगा इनाम
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम आने पर रु.5000, द्वितीय स्थान हेतु रु.2500, तृतीय स्थान के लिए रु.1250 की पुरस्कार राशि,
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेतु रु.5000 द्वितीय स्थान के लिए रु.2000, तृतीय स्थान हेतु रु.1000
युवा लेखक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए रु.1000 द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर रु.750, तृतीय स्थान हेतु 500
मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम आने पर रु.1000, द्वितीय स्थान हेतु 750 तथा तृतीय स्थान आने पर रु.500 की पुरस्कार राशि
युवा कलाकार प्रतियोगिता पेंटिंग में प्रथम स्थान हेतु रु.1000, द्वितीय स्थान के लिए 750 तथा तृतीय स्थान आने पर रु.500 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष तथा एक प्रतिभागी केवल एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। जनपद के ऐसे युवा जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में कोई नया अविष्कार, खोज, नवाचार किया हो, उन युवाओं को युवा उत्सव में अपने कार्यो की प्रदर्शनी लगा कर, आम जन मानस को दिखाने और जनपद में विख्यात होने का भी अवसर मिलेगा, उक्त आयोजन में चयनित युवाओं को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर भी प्राप्त होगा|
यहां कर सकते हैं संपर्क
इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय जिला युवा अधिकारी, नेहरु युवा केन्द्र, आगरा में आवेदन जमा कर, प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त कर सकते है; कार्यक्रम में मेलेट्स फूड मेला का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें मोटे अनाज को आहार में अपनाने और मोटे अनाज के सेवन के फायदे और इससे बनने वाले व्यंजन के विषय में जागरूकता की जाएगी। समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामोद्योग, पंचायत राज, श्रम विभाग, सूचना विभाग, एमएसएमई, विभिन्न बैंक के स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम में दी जाएगी।
बैठक में जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र आगरा यतेन्द्र सिंह, सुनील चंद्र जोशी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, सतीश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अविनाश वी. जिला अग्रणी बैंक, नेपाल सिंह, सहायक निदेशक एमएसएमई सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।