आगरालीक्स….आगरा में एमजी रोड पर शोरूमों के बाहर सड़क पर नहीं खड़े होंगे वाहन. शाहगंज रुई की मंडी बाजार को लेकर भी आदेश जारी…पढ़ें पूरी खबर
फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है और बाजारों में खरीददारी के लिए भी लोग आने लग गए हैं. ऐसे में सबके सामने एक ही समस्या अधिक होती है और वो है जाम. शहर के पुराने बाजार हों या फिर एमजी रोड, सदर, संजय प्लेस, कमला नगर आदि. बाजारों में खरीददारों की भीड़ आने से जाम की समस्या पैदा हो जाती है. आगरा की यातायात पुलिस ने इस समस्या के समाधान के लिए कुछ जरूरी निर्देश जारी किए हैं.
एमजी रोड के लिए ये आदेश
एमजी रोड पर शोरूमों के बाहर सड़क पर वाहन नहीं खड़े होने दिए जाएंगे. एमजी रोड पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां वाहन खड़ा हो सकेंगे. नगर निगम पार्किंग, सूरसदन प्रेक्षागृह पार्किंग और दीवानी चौराहे के पास खाली स्थान पर अस्थााई पार्किंग स्थल बनाया गया है. स्पील कलर लैब, श्रीराम अस्पताल तिराहा, सूरसदन तिराहा, नगर निगम कट, दीवानी गोल चक्कर, शाह मार्केंट पर सुबह 8 से रात 10 बजे तक दो शिफ्ट में यातायात पुलिस तैनात रहेगी.
शाहगंज बाजार में ये रहेगी व्यवस्था
बारह खंभा रेलवे फाटक से कोर्ठ भी तीन व चार पहिया वाहन रुई की मंडी की ओर नहीं जाएगा.
तहसील चौराहे से कोई तीन व चार पहिया वाहन रुई की मंडी चौराहे की तरफ नहीं जाएगा. वाहन पंचकुइयां से कोठी मीना बाजार होकर जाएंगे.
भोगीपुरा चौराहे से वाहन रुई की मंडी चौराहे एवं संगीता सिनेमा वाली रोड की ओर नहीं जाएगा.
पचकुइयां चौराहे से वाहन शाहगंज की ओर नहीं जाएंगे.
कोठी मीना बाजार, स्पीड कलर लैब चौराहे से कोई भी वाहन शाहगंज की तरफ नहीं जाएगा. सीओडी तिरराहा से वाहन भोगीपुरा की ओर नहीं जाएंगे. तहसील सदर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.