Agra News: Orders to keep liquor and beer shops closed on 22 and 26 January 2024…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में इस महीने दो दिन नहीं मिलेगी शराब और बियर. बंद रहेंगे देशी—विदेशी ठेके और मॉडल शॉप व भांग की दुकानें
आगरा में इस महीने दो दिन शराब और बियर की सभी दुकानें बंद रहेंगी. डीएम द्वारा इसके आदेश जारी किए गए हैं. जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेशों के तहत 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में बन रहे मन्दिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी, जिसके लिये 22 जनवरी को सभी मदिरा दुकानों को बन्द रखने हेतु निर्देश हैं. इसके अतिरिक्त संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 के अधीन नियमावलियों एवं अनुज्ञापन में निहित शर्तों में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत 26 जनवरी 2024 (गणतंत्र दिवस) को शराब बन्दी का नियम है.
उक्त नियमों के अन्तर्गत डीएम ने 22 और 26 जनवरी 2024 को जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप एवं भांग के थोक एवं फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों, बार अनुज्ञापनों व अन्य सभी प्रकार के आबकारी अनुज्ञापनों को बन्द रखने के आदेश जारी किए हैं.