आगरालीक्स…आगरा के पंकज शर्मा का इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर्स कोर्स के लिए हुआ चयन. इंडिया की ओर से करेंगे प्रतिभाग…पहली बार इंडिया में हो रहा यह सेमिनार
ताइक्वांडो के 45 साल के इतिहास में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स कोर्स सेमिनार होने जा रहा है. साउथ कोरिया की इंटरनेशनल संस्था कुकिवान की ओर से होने वाले इस सेमिनार को ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडया के सहयोग से किया जा रहा है. भारत में इसका प्रतिनिधित्व आगरा के ब्लैक बैल्ट पंकज शर्मा करेंगे. पंकज शर्मा इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रशिक्षक भी हैं. जिला ताइक्वांडो अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड के रांची के मेगा स्पोटर्स कॉम्पलैक्स, खेल गांव के इंडोर हॉल में हुई बैठक में लिया गया.
पंकज शर्मा के चयन पर ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव प्रभात कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष संजय शर्मा, डॉ रोहित सक्सेना, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष विधायक (फरीदपुर) डॉ श्याम बिहारी लाल, अनिल कुमार बॉबी, अनिल त्रिपाठी, मोहम्मद परवेज़ ख़ान, सरदार अजय पाल सिंह, ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष
डॉ एमसी शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा, देवजीत घोष, निर्मल गोस्वामी, आशीष जैन, अभिषेक शर्मा, देश दीपक कुलश्रेष्ठ, राज कुमार, टीका राम थापा, पवन कुमार यादव, करन कुमार, मृत्युंजय कुमार, नितिन बघेल, मनोज कुमार पाल, रवि कुमार, नरेंद्र कुमार धाकड, राहुल होतवानी, मयंक जैन, रुपेश अग्रवाल, संजय सेंगर, आशीष त्यागी, मयंक शर्मा, पारस कुमार, गौरव लवानियाँ, राहुल कुमार, प्रदीप गौड़, नीतू सिंह, स्वाती शुक्ला, शिवानी सविता, उर्मिला चौहान व गायत्री अनुरागी आदि ने हर्ष जताया है.