आगरालीक्स…आगरा के ईदगाह रेलवे स्टेशन की बदलेगी तस्वीर. यात्रियों की सहूलियत बढ़ेंगी. स्टेशन का नाम बदलकर यह रखने का भी प्रस्ताव मिला…
आगरा में जल्द आपको ईदगाह रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलती हुई दिख सकती है. इसको लेकर रेलवे द्वारा योजना बनाई जा रही है. आगरा में दो बड़े रेलवे स्टेशन आगरा कैंट और आगरा फोर्ट हैं. इन दो स्टेशनों पर ही यात्री सुविधा ठीकठाक है ऐसे में यात्रियों की संख्या बढ़ती देख रेलवे द्वारा ईदगाह रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने की योजना तैयार की गई है. यही नहीं इस स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव भी रेलवे को मिला है.
आगरा रेलव मंडल के डीआरएम आनंद स्वरूप ने बताया कि ईदगाह रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाए जाने की तैयारी हैं. फोर्ट से ईदगाह स्टेशन तक सिंगल लाइन है लेकिन अब इस पर डबल लाइन की मंजूरी मिल गई है. ऐसे में डबल लाइन होने से आगरा बांदीकुई के बीच ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी. फिलहाल स्टेशन पर कुछ ही मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का ही ठहराव है. इसके अलावा पैसेंजर, ईएमयू और डीएमयू भी यहां रुकती हैं. फिलहाल ईदगाह रेलवे स्टेशन पर अभी केवल एक फुटओवर ब्रिज, तीन प्लेटफार्म, दो एंट्री गेट हैं. रेलवे द्वारा इस पर यात्री सुविधा बढ़ाई जाती है और कायाकल्प किया जाता है तो यह करीब आधे शहर को कवर कर सकता है.
नाम बदलने का भी मिला प्रस्ताव
ईदगाह रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव भी मिला है. रेलवे यूजर्स कमेटी की ओर से दिए गए प्रस्ताव में इसका नाम ईदगाह की जगह आगरा सेंट्रल करने का प्रस्ताव है.