आगरालीक्स… आगरा में रहकर पीसीएस की तैयारी कर रही छात्रा का कमरे में शव मिला, नोएडा में रहकर बीसीए कर रहे छात्र और बीबीए की छात्रा की मौत।
ईश्वर नगर, सिकंदरा के रहने वाले एलआईसी एजेंट तरुण प्रताप सिंह के घर में छह महीने से बुलंदशहर की रहने वाली 25 साल की छात्रा वर्षा सिंह किराए पर रह रही थी। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आगरा में रहकर वर्षा पीसीएस की तैयारी कर रही थी, पूछताछ में सामने आया है कि वह तरुण प्रताप सिंह के बच्चों को टयूशन भी पढ़ाती थी। मंगलवार रात को तरुण प्रताप सिंह के पास वर्षा के परिजनों ने फोन किया, कहा कि उसका फोन नहीं उठ रहा है। इस पर उसके कमरे में पहुंचे तो वह कमरे में फंदे पर लटकी हुई थी, पुलिस ने पहुंचकर शव फंदे से उतारा, पुलिस जांच में जुटी हुई है।
नोएडा में रहकर पढ़ रहे दो छात्र छात्राओं ने की सुसाइड
आगरा के पिनाहट क्षेत्र के रहने वाले विकास गुर्जर ग्रेटर नोएडा में रहकर बीबीए कर रहे थे, सोमवार को उसके दोस्त बाहर गए हुए थे, लौट कर आए तो कमरे में विकास का शव फंदे पर लटका मिला। वहीं, आगरा की रहने वाली काम्या सिंह नॉलेज पार्क में रहकर बीबीए कर रही थी, हास्टल के कमरे में उसका शव मिला है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।