आगरालीक्स…आगरा की सड़कों पर 1500 सीसीटीवी. चोरी या एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज देखना है तो यहां जाइए. 15 दिन में 45 लोगों ने देखी फुटेज…जानें क्या है प्रक्रिया और कितना है चार्ज
आगरा के मुख्य चौराहों व मार्गों पर 1500 सीसीटीवी लगे हुए हैं. ये सीसीटीवी स्मार्टसिटी की ओर से लगाए गए हैं जिनमें चौराहों व मार्गों पर होने वाली सभी गतिविधियां कैमरे में कैद होती हैं. इसका सेंटर आगरा नगर निगम स्थित स्मार्ट सिटी में बनाया गया है. इन कैमरों में 24 घंटे शहर में होने वाली सभी छोटी और बड़ी घटना कैद होती है जिस पर बारीकी से नजर रखी जाती हैं. कई वारदातों में खुलासे के लिए इन सीसीटीवी की फुटेज पुलिस के काम आ रही है लेकिन आम आदमी भी इसका फायदा उठा रहे हैं और वो भी कमांड सेंटर जाकर सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं.
15 दिन में 45 लोगों ने देखी फुटेज
पिछले 15 दिनों में 45 लोगों ने यहां पहुंचकर फुटेज देखी है. किसी ने चोरी की घटना की फुटेज देखी है तो किसी ने एक्सीडेंट से संबंधित. हालांकि सर्वाधिक फुटेज चोरी से संबंधित मामलों की देखी गई है. 14 से 28 फरवरी तक एक्सीडेंट की फुटेज देखने के लिए 7 लोग नगर निगम स्थित आगरा स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर पहंचे तो वहीं चोरी के मामलों को लेकर 13 लोग यहां पहुंचे. लूट के फुटेज व वाहन व अन्य चोरी के मामलों में भी लोग यहां सीसीटीवी फुटेज देखने पहुंचे हैं.
30 मिनट के लिए 100 रुपये चार्ज
यदि कोई व्यक्ति स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर आकर सीसीटीवी फुटेज देखना चाहता है तो उसे पहले 30 मिनट के लिए 100 रुपये भुगतान करना होगा. इसके बाद हर 30 मिनट के बाद ये शुल्क 150 प्रति 30 मिनट के हिसाब से बढ़ता जाएगा. अवकाश दिवस यानी शनिवार और रविवार को पहले 30 मिनट के लिए ये चार्ज 250 रुपये है जबकि हर 30 मिनट के बाद ये चार्ज 500 रुपये के हिसाब से लिया जाता है.
इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत
अगर आप भी आगरा स्मार्ट सिटी जाकर सीसीटीवी फुटेज देखना चाहते हैं तो इसके लिए आधार कार्ड के साथ एक फार्म भी भरकर देना होता है जिसमें घटना से संबंधित जानकारी फिल करनी होती है. एक बार में केवल एक व्यक्ति को ही फुटेज देखने की अनुमति दी जाती है. पुलिस से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है.