आगरालीक्स…आगरा में फार्मा ज्वाइंट्स ने मनाया होली मिलन समारोह. जादू का खेल दिखाया तो तंबोला भी खेला गया
आगरा में इस समय होली मिलन समारोहों की धूम है. रविवार को शहर में कई जगह होली मिलन समारोहों का आयोजन किया गया जिसमें बंबई वाली बगीची में फार्मा ज्वाइंट्स द्वारा भी धूमधाम के साथ होली मिलन मनाया गया. इसमें सभी ने हर्षोल्लास के साथ परिवार के साथ भाग लिया.
कार्यक्रम में मनोरंजक गेम्स के साथ संतोष दुबे के द्वारा जादू का खेल दिखाया गया, महिलाओं ने तंबोला में बढ़चढ़ कर भाग लिया। समारोह में होली के गीत और नृत्य का आयोजन भी हुआ। आयोजन को सफल बनाने में संजय शिवहरे,संजीव कपूर, राजेश सेठी, मुकेश जैन, भारत तलवार, अजय सेठी, पी के वर्मा, हेतराम वर्मा के साथ कृष्ण शिवहरे, पूनम, संदेशा, शालू, सुखबीर आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।