आगरालीक्स…आगरा में आवासीय सोसाइटी द्वारकेश ग्राण्ड का फेस 2 तैयार. कल से मकानों की बिक्री हो रही शुरू…
आगरा में KRISHNA BUILDZONE LLP द्वारा दीनदयाल लोक आवास योजना के तहत बनाई गई द्वारकेश ग्राण्ड के फेस 2 की बिक्री का शुभारंभ कल से होने जा रहा है. आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित कुंडौल में विकसित की गई इस आवासीय योजना में कल से मकानों की बिक्री और बुकिंग भी शुरू की जाएगी.
बता दें कि दीनदयाल लोक आवास योजना द्वितीय चरण जो कि द्वारकेश ग्राण्ड के नाम से भी जाना जाता है कि अन्तर्गत प्रथम चरण की अपार सफलता के बाद द्वितीय चरण के प्रोजेक्ट को भी पूरा कर लिया गया है. कल इसका शुभारंभ दोपहर 12 बजे कुंडौल, आगरा पर होना सुनिश्चित हुआ है.