Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra News : Pink Rojgar Mela on 5th July 2024 in Agra #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News : Pink Rojgar Mela on 5th July 2024 in Agra #agra

आगरालीक्स ….आगरा में महिलाओं के लिए पिंक रोजागार मेला, 100 से अधिक पदों पर होगी भर्ती।


सहायक निदेशक, (सेवायोजन) के अनुसार, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा द्वारा दिनांक5 जुलाई को सुबह 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साई का तकिया, एमजीरोड, आगरा परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क पिंक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में सिनर्जी कन्सलटेंन्ट द्वारा हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कम्पनी के लिए लगभग 100 रिक्त पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। ( Pink Rojgar Mela on 5th July 2024 in Agra )

प्रतिभाग करने हेतु महिला अभ्यर्थी की आयु 20-30 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता 10वीं/12वीं पास होना अनिवार्य है। मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल रोजगारसंगम.यूपी.जीओवी.इन पर अथवा एन0सी0एस0 पोर्टल (एनसीएस.जीओवी.इन) पर अपना ऑनलाइन पंजीयन कराकर दिनांक 05-07-2024 तक आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं तथा अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं बायोडाटा सहित उक्त दिनांक को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
ऐसे कराएं पंजीकरण

सहायक निदेशक, (सेवायोजन) ने आगे यह भी अवगत कराया है कि “रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपने ब्राउजर में रोजगारसंगम.यूपी.जीओवी.इन पोर्टल खोलकर ऊपर दायीं ओर साइनअप/लॉगिन में जाकर जॉबसीकर ऑप्शन का चयन करें। साईन अप पेज पर सभी सूचनाएं भरकर सबमिट करने पर प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई करें। इसके पश्चात मोबाइल नम्बर व पासवर्ड डालकर साईन-इन करें। विवरण पेज खुलने पर पर्सनल डिटेल, एड्रेस, फिजीकल डिटेल, कैरियर प्रोफाईल, एजूकेशन क्वालिफिकेशन, लैंग्वेज, एक्सपीरियंस, स्किल आदि ऑप्शन दिखायी देंगे। सभी ऑप्शन पूर्ण रूप से भरकर दुबारा चैक करने के पश्चात डाक्यूमेंट अपलोड करें। इसके पश्चात सबमिट व लॉक बटन पर प्रेस करने पर रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त हो जायेगा“। 

Related Articles

आगरा

Agra News: 56 Bhog of 11000 kg offered in Govardhan from Agra to….#agranews

आगरालीक्स…आगरा से गोवर्धन में 1100 चांदी की छबरियों में 11000 किलो के...

आगरा

Agra News: Instructor Dr. Ritu Gautam created awareness about meditation and yoga by organizing a camp…#agranews

आगरालीक्स…शारीरिक और मानसिक कष्टों का निवारण करता है ध्यान. प्रशिक्षिका डॉ. रीतू...

agraleaksआगरा

Agra News: Spicy Sugar gave a “spicy break” from the picnic to the pace of life…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के दयालबाग में गुनगुनी धूप और सर्द हवाओं के बीच स्पाइसी...

टॉप न्यूज़

Agra News: Youth dies after being hit by tanker in Agra. Angry people blocked the road…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में टैंकर की चपेट में आकर युवक की मौत. आक्रोशित लोगों...