Agra News : Planning for Prawns, Pangasius Fish commercial production in Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में प्रॉन्स, पंगेसियस फिश यानी मछली के व्यावसायिक उत्पादन के साथ थाईलैंड के प्रतिनिधिमंडल ने सहमति जताई है। क्वालिटी सीड प्रोडक्शन के लिए नर्सरी प्रोसेसिंग प्लांट भी बनेगा। ( Agra News : Planning for Prawns, Pangasius Fish commercial production in Agra #Agra )
केंद्रीय मंत्री पंचायतीराज,मत्स्य, पशुपालन डेयरी प्रो. एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में डॉ. संजय निषाद कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में थाईलैंड के एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तरप्रदेश में मीठे पानी में मत्स्य उत्पादन, प्रोसेसिंग,निर्यात, मत्स्य सीड नर्सरी की अवस्थापना आदि हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक होटल आईटीसी मुगल में संपन्न हुई।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया गया कि थाईलैंड की एवीपी-सीपीएफ इंडिया लिमिटेड द्वारा आंध्र प्रदेश में मत्स्य उत्पाद,प्रोसेसिंग तथा एक्सपोर्ट का बृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है, उत्तर प्रदेश में झील, तालाब, नदियों के ताजे पानी की उपलब्धता के दृष्टिगत ताजेपानी की प्रॉन्स, पंगेसियस फिश के व्यावसायिक उत्पादन, क्वालिटी सीड प्रोडक्शन हेतु नर्सरी आदि की अवस्थापना, प्रोसेसिंग तथा ताजे पानी की मछलियों के निर्यात हेतु कार्य किया जाएगा।
थाईलैंड के प्रतिनिधि मंडल को जनपद आगरा में विभिन्न साइट का विजिट कराने तथा आगरा के साथ जनपद एटा, फिरोजाबाद तथा मथुरा के ताजे पानी की उपलब्धता के संभावित मत्स्य उत्पादन क्षेत्रों को चिह्नित करने, वर्षभर ताजे पानी की उपलब्धता वाले सभी बड़े तालाबों की सूची बनाने,मत्स्य उत्पादन, प्रोसेसिंग, सीड नर्सरी आदि का एक क्लस्टर बनाए जाने की संभावनाओं पर विचार कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
सांस्कृतिक रूप से निषाद,मछुआ समाज मत्स्य उत्पादन में विशेषज्ञता रखता है उन्हें उपरोक्त कार्य योजना में वरीयता देने को निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन को कृषि का दर्ज़ा दिया गया है, तालाबों में ताजे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मत्स्य किसानों को कृषि दर पर विद्युत कनेक्शन देने व पीएम सूर्यघर योजना से सोलर पैनल में वरीयता दिए जाने के निर्देश दिए। जनपद में ताजे पानी की मछलियों के उत्पादन हेतु अपार संभावनाएं हैं।