Voting in 9 assembly seats of UP amid sporadic complaints, ruckus in Mirapur of Muzaffarnagar
लखनऊलीक्स… यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के लिए छिटपुट शिकायतों के बीच मतदान। मीरापुर में हंगामा।
सुबह मतदान की गति धीमी, बाद में तेजी
आगरा और अलीगढ़ मंडल की दो सीटों सहित नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह से मतदान चल रहा है। शुरू में मतदान की गति धीमी रही लेकिन बाद में तेजी पकड़ना शुरू कर दिया है। दोपहर 12 बजे तक 26 प्रतिशत मतदान होना माना जा रहा था।
मीरापुर और ककरौली में हुआ विवाद, हंगामा
मुजफ्फनगर की मीरापुर में फर्जी मतदान और वोटरों को रोके जाने की शिकायतों के बीच हंगामा हो गया। पुलिस ने ककरौली में लोगों लठिया कर लोगों को खदेड़ दिया। अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर मतदाताओं की रोकने की शिकायत रही। सपा सांसद लालजी वर्मा की पुलिस के साथ नोकझोंक हुई।