आगरालीक्स …Agra News : आगरा की हवा भी लोगों को बीमार करने लगी है। संजय प्लेस में कार्बन के कण 188 तक पहुंचे, जबकि सूक्ष्म कण 160। सांस रोगियों को परेशानी। ( Agra News : PM 2.5 reaches up to 317 in Sanjay Place Agra )
आगरा में प्रदूषण बढ़ने लगा है, इसमें अति सूक्ष्म कणों के साथ ही कार्बन और सूक्ष्म कण भी बढ़ रहे हैं। आगरा में सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा संजय प्लेस की रही, यहां वाहनों की आवाजाही त्योहार के चलते बढ़ गई है। पीएम 2.5 अधिकतम 317 दर्ज किया गया। जबकि पीएम 10 160 तक रहा। इसके साथ ही शाहजहां गार्डन, दयालबाग, रोहता और आवास विकास कॉलोनी में भी प्रदूषण का स्तर अधिक रहा।
सांस रोगियों को परेशानी
प्रदूषण का स्तर बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी सांस रोगियों को हो रही है। उन्हें मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने और प्रदूषण अधिक होने पर सुबह और रात में घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी जा रही है।