Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News : 6 Public Bicycle sharing station in Agra #Agra
आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में छह पब्लिक बाईसाइकिल शेयरिंग स्टेशन हैं, इन पवर 63 साइकिल हैं, जिन्हें लोग किराए पर लेकर शहर में घूम सकते हैं। ( Agra News : 6 Public Bicycle sharing station in Agra)
आगरा स्मर्ट सिटी के तहत तैयार किए गए सिटी एप मेरा आगरा को अभी तक 16140 यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। जिस पर आगरा शहर में होने वाले सभी ईवेंट, हेरीटेज स्मारक की टिकट बुकिंग, नगर निगम और एडीए की जनसेवा का यूजर्स द्वारा लाभ उठाया जा रहा है। प्रत्येक श्रेणी में यूजर्स द्वारा कराई गयी टिकट बुकिंग, जनसेवा की सुविधा और एप पर की गयी शिकायतों व उसका निस्तारण से संबंधित विस्तृत आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये।
पब्लिक बाईसाइकिल शेयरिंग स्टेशन को लेकर अवगत कराया गया कि वर्तमान में 6 स्टेशनों पर 63 बाईसाइकिल दौड़ रही हैं, पर्यटकों की सुविधानुसार कुछ साईकिलों को रिप्लेस किया जा रहा है। फरवरी से सितंबर माह तक 1.68 लाख की आय प्राप्त हो चुकी है। कुल आय प्राप्ति पर असंतोष व्यक्त किया गया। रिवेन्यू शेयरिंग बेसिस पर बाईसाइकिल स्टेशनों को संचालित करने तथा स्टेशनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गये। ताजगंज के एबीडी क्षेत्र में छोटी सड़क का जीर्णोद्धार हेतु अनुबंधित संस्था द्वारा कार्य न किए जाने पर संस्था को टर्मिनेट करने के निर्देश दिए गये।