आगरालीक्स…आगरा के लिए पीएम मोदी ने 4865 घरौनियां बांटी. घरौनी के स्वामित्व से लोगों को मिलेगा लाभ, घरौनी के मिलने से हटेगा अतिक्रमण
आज स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के लगभग 50,000 गांवों में 58 लाख तैयार की गई घरौनियों का वितरण रिमोट का बटन दबाकर वर्चुअल रूप से किया गया। इस दौरान जनपद में डा0 भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन, बाग फरजाना सभागार में घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आगरा के लिए प्रधानमंत्री ने 5865 घरौनियों का वितरण किया है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट बेबी रानी मौर्य ने कहा कि घरौनी का वितरण कर प्रधानमंत्री ने महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है, महिलाएं आत्मनिर्भर बने, उनको अधिक सुविधाएं मिलें इसके लिए अब इस घरौनी से वह लोन भी प्राप्त कर सकती हैं, उन्होंने कहा कि यह घरौनी बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिससे गरीब लोग सशक्त हुए है, घर का मालिकाना हक/वैध प्रपत्र मिलने से अब किसी प्रकार का झगड़ा आदि नहीं हो सकेगा तथा जरूरत के समय में लोगों को ऋण भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं, युवाओ, गरीबों के हित में अनेक योजनाएं लागू की गयीं हैं, जिनका लाभ सभी को मिल रहा है, उन्होंने लोगों को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफ़ेसर एस.पी. सिंह बघेल ने हुए कहा कि आज भारत के ग्रामीण आँचल के लिए स्वामित्व योजना के तहत घरौनी का डिजिटल स्वामित्व प्रदान किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि घरोनी के मिलने से भूमि विवाद पर रोक लगेगी, ज़मीनो पर अवैध कब्जे नहीं होंगे और इससे ऋण भी प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि घरोनी के मामले में उत्तर प्रदेश ने देश में अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि यदि आपके बच्चे लोन लेगें तो इस घरौनी के कागज से लोन मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों के पास घरों के कागज नहीं होते थे, आज पंचायती राज विभाग द्वारा 45 हजार घरों को मा0 प्रधानमंत्री जी घरौनियों का वितरण कर रहे हैं, घरौनी के स्वामित्व से लोगों को लाभ मिलेगा लाभ। उन्होंने कहा कि ग्रामीण लोग घरौनी दिखाकर पशुपालन के लिए लोन, डेयरी के लिए लोन एवं अन्य जरूरी कार्य के लिए लोन ले सकेंगे तथा घरौनी के मिलने से अतिक्रमण हटेगा।