आगरालीक्स…आगरा में पुलिस ने शराब माफिया की संपत्ति ढोल नगाडों के साथ की कुर्क. पुलिस ने कहा—माफिया कितना भी धन अर्जित कर ले, अन्त में होगी सबकी कुर्की ही…
आगरा पुलिस ने थाना अछनेरा के गांव महुअर में दो शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डीएम के आदेश पर अछनेरा सर्किल की पुलिस ने प्रशासन की टीम के साथ मिलकर गैंगस्टर में पाबंद सहदेव और अनुज शर्मा की 18 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क किया. पुलिस ने घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है और क्रय और विक्रय पर रोक लगाने का बैनर भी लटकवा दिया है.
आज सुबह डीएम के आदेश मिलने पर सीओ अछनेरा राजीव सिरोही की अगुवाई में सर्किल के फोर्स ने गांव महुअर को छावनी में तब्दील कर दिया. इसके बाद ढोल—नगाड़ों के साथ कुर्की की मुनादी कराई गई. गांव में अधिक पुलिस देखकर एकबारगी ग्रामीण भी सकते में आ गए. मौके पर लोग जुट गए. इस पर क्षेत्राधिकारी ने लोगों को आगाह किया कि घर पर क्रय और विक्रय की रोक लगाई गई है. पुलिस ने कहा माफिया कितना भी धन अर्जित कर ले, अन्त में होगी सबकी कुर्की ही.
शराब माफिया है सहदेव
पुलिस ने पिछले साल 23 जुलाई को क्षेत्र के हर्ष ढाबा पर नकली शराब की फैक्ट्री को पकड़ा था. मुख्य सरगना सहदेव पुत्र रामप्रकाश समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. बाद में शराब माफियाओं पर गैंगस्टर लगा दिया गया. गैंगस्टर में पाबंद सहदेव के अलावा अनुज शर्मा पुत्र उमेश के घरों को भी आज कुर्क किया गया.