आगरालीक्स…आगरा पुलिस ने 4 मोबाइल चोर पकड़े हैं. इनके पास 29 मोबाइल मिले है जो इन्होंने लोगों से छीने व चुराए हैं. 912 सिम कार्ड, 2 तमंचा और कारतूस भी….
आगरा की थाना सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी व लूट करने वाले चार बदमाशों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से 29 मोबाइल फोन, 912 सिम कार्ड, दो मोटरसाइकिल, 2 तमंचा मय 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
थना सदर पुलिस बुन्दू कटरा क्षेत्र में गश्त व चैकिंग कर रही थी तभी पुलिस से चूना मिली कि मोबाइल की चोरी व लूट करने वाले छह बदमाश सीओडी की ओर से आगरा ग्वालियर हाइवे के आने वाले रास्ते पर लकड़ी की टाल के पास माल का बंटवारा कर रहे हैं. इस पर थाना सदर प्रभारी धर्मेन्द्र दहिया टीम के साथ पुलिस टीम सहित बताए स्थान पर पहुंचे. सीओडी परिसर की दीवार से पहले कुछ लोग खड़े हुए थे. पुलिस टीम को देख सभी लोग सकपका गए और दूसरी तरफ जाने लगे. पुलिस ने चारों ओर से घेरकर इन सभी को अरेस्ट कर लिया.
पकड़े गए बदमाशों के नाम
अमन शर्मा, राहुल उर्फ टिन्नी, मनीष सोनी, मनीष लवानिया उर्फ टोल्टा..
पूछताछ में ये बताया
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हम लोग मिलकर सदर बाजार, ताजगंज, रकाबगंज व शहर के अन्य स्थानों से चोरी व छिनैती करते हैं, जिन्हें कुछ दिन अपने पास रखने के बाद बेच देते हैं. बरामद सिम कुछ खरीदे हैं तो कुछ चोरी के फोनों से निकाले हुए हैं. बरामद मोटर साइकिल अपाचे 160 भी एत्माद्दौला से चोरी की है जिस पर फर्जी नंबर लगा दिया है. दूसरी बाइक परिचित की हे.