Agra News: Police caught 6 bike thieves in Agra. 10 bikes and 4 mobiles recovered…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 6 बाइक चोर पुलिस ने पकड़े. 10 बाइकें और 4 मोबाइल बरामद. तीन चोर एक ही जगह के रहने वाले…
आगरा में थाना ताजगंज पुलिस को बाइक चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान 6 बाइक चोरों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 10 बाइकें और 4 मोबाइल भी बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार ये चोर रिंग रोड से पकड़े गए हैं. चोरी की गई बाइकों को कम दामों में बेचकर उन्हें कटवा देते थे और उनके पाटर्स को अन्य राज्यों में मोटे दामों में बेच देते थे.
सर्विलांस की मदद से पकड़े गए बाइक चोर
पुलिस के अनुसार थाना ताजगंज पुलिस चेकिंग पर थी कि तभी मुखबिर से सूचना मिली कि रिंग रोड नौपुरा लकावली कट से कुछ चोर आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए सभी चोरों को अरेस्ट कर लिया. पकड़े गए चोरों ने अपने नाम मोनेश, राज, गजेंद्र, राजू उर्फ गंगा, राजेश और शिवा शर्मा बताया. पुलिस के अनुसार ये लोग सभी जगहों से बाइक चुराते थे. शिवा और राजेश चोरी की बाइक कम दामों में खरीदकर उन्हें कटवा देते थे और फिर गाड़ी के पाटर्स को महंगे दामों में दूसरे राज्यों में बेच दिया करते थे.
पुलिस के अनुसार मोनेश, राज, गजेंद्र धाकरे ये तीनों ग्राम पवावली थाना बमरौली कटारा के रहने वाले हैं. वहीं राजू उर्फ गंगा पुत्र नेमीचंद ग्राम इस्लामपुपर थाना बमरौली कटारा और शिवा शर्मा डौकी तो राजेश ग्राम लकावली थाना ताजगंज का रहने वाला है.