आगरालीक्स…आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. चोरी, लूट, चेन स्नेचिंग करने वाले छह बदमाश पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे. चार बाइकें, 10 मोबाइल बरामद…इनमें से एक के खिलाफ दर्ज है 25 मुकदमे…
आगरा की थाना कमला नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ में चोरी, लूट, चेन स्नेचिंग करने वाले छह बदमाशों को दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार बाइकें, दो तमंचे, कारतूस और दस मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस ने चेकिंग के दौरान सबसे पहले अशोक बघेल पुत्र छोटेलाल निवासी चौक शाहदरा थाना एत्माद्दौला और इरशाद पुत्र चांद खान निवासी बड़ी मस्जिद शाहदरा को अरेस्ट किया.
इन दोनों से कड़ी पूछताछ की गई तो इनकी निशानेदही पर पुलिस ने वकील खान पुत्र शब्बीर खान निवासी बड़ी मस्जिद शाहदरा,सलमान पुत्र सलीम खान निवासी नई मस्जिद ज्ञान नगर नुनिहाई, मोहित पुत्र मोतीराम निवासी मोतीराम की बगीची प्रकाश नगर और साहिल खान उर्फ टीपू पुत्र खुशीर्द निवासी बड़ी मस्जिद शाहदरा को मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट किया.
पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान अशोक और इरशाद को पकड़ने पर जानकारी हुई कि ये और इनके साथ यमुना किनारे स्थित पुष्पांजलि टावर मनोहरपुर में एकत्र होने वाले हैं. पुलिस इन दोनों को लेकर जब बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां मौजूद चारों साथियों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने किसी तरह चारों ओर से घेराबंद कर इन सभी को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, चार बाइकें और 10 मोबाइल बरामदए किए हैं. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, लूट के मामले दर्ज हैं.
वकील के खिलाफ 25 मामले
सलमान के खिलाफ 15 मुकदमे
इरशाद के खिलाफ 3 मुकदमे
अशोक के खिलाफ 5 मुकदमे
मोहित के खिलाफ 4 मुकदमे
साहिल के खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज हैं