आगरालीक्स…आगरा में 36 मुकदमे में शामिल बदमाश ने खुद को कागजों में घोषित कर रहा था मृतक. पहचान बदलकर रह रहा था, फिर ऐसे आया पकड़ में
आगरा पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को अरेस्ट किया है जिसने खुद को कागजों में मृत घोषित कर रखा था और पहचान बदलकर सामान्य जीवन यापन कर रहा था. उस पर 36 मुकदमे दर्ज थे और वह फरार था. लेकिन थाना अछनेरा पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया और उसके इस कारनामे की पोल खोल दी.
भरतपुर जिले के थाना चिकसाना निवासी देव उर्फ़ जयदेव पुत्र महाराज सिँह 3 दर्जन मुकदमों में फरार चल रहा था. यह व्यक्ति पुलिस से बचने के लिए कागारौल थाना अंतर्गत गांव सोनिगा में चोरी छिपे पहचान बदलकर रह रहा था. बताया जाता है कि उक्त युवक पर 36 मुकदमे अलग अलग थानों में दर्ज हैं युवक पर थाना शाहगंज, एत्मादोला, थाना अछनेरा में लूट व हत्या जैसे मुकदमे दर्ज हैं एवं न्यायलय में हाजिर न होने पर युवक ने खुद को मृत घोषित कर रखा था. शनिवार को थाना प्रभारी विनोद मिश्र द्वारा टीम बनाकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा गया है.