Agra News: Police caught two miscreants stealing taps and showers from closed houses…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अलग तरह के चोर पकड़े गए हैं. इनके पास से 36 नल की टोटियां और दो नहाने के शाबर बरामद हुए हैं. पढ़ें इन चोरों के बारे में, कैसे करते हैं चोरी
आगरा के थाना कमला नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले दो अलग तरी के चोर अरेस्ट किए हैं. पुलिस ने इनके पास से 1500 रुपये, 36 नल की टोटियां व दो नहाने वाले शाबर बरामद किए हैं. दस जुलाई को थानाकमला नगर में शिकायत आई कि पीड़ित के मकान से नल की टोटियां व लकड़ी काटने की मशीन चोरी हो गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. 11 जुलाई को पुलिस चैकिंग कर रही थी कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि त्रिवेणीनगर कॉलोनी, रेणुका बाग में बंद मकान से रात में नल की टोटी चोरी करने वाले तीन चोर, चोरी की हुई नल की टोटियों को बेचने के लिए मनोहरपुर के देशी शराब के ठेके के पास पुष्पांजलि सिटी की तरफ सड़क किनारे बने नाले के पास खड़े हैं.
इस पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर एक बार में ही दबिश देकर दो चोरों को अरेस्ट कर लिया. एक चोर मौके से भाग निकला. पुलिस ने बदमाशों के पास से 1500 रुपये 36 नल की टोटियां व दो नहाने वाले शॉबर बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हम तीनों ने मिलकर दो दिन पहले त्रिवेणीनगर में बन रहे मकान में रात में चोरी की थी. कुछ टोटियां फरार बदमाश के पास भी हैं. बदमाशों ने ये भी बताया कि हम दोनों ने एफ ब्लॉक कमला नगर में बंद पड़े मकान में चोरी की थी जिसमें नौ हजार रुपये मिले थे.
पकड़े गए बदमाशों के नाम
रवि वर्मा पुत्र कुुंवरपाल उर्फ भूरा निवासी रेणुका बाग थाना कमला नगर
गुड्डू सिंह चौहान पुत्र धीरेंद्र सिंह चौहान निवासी रेणुका बाग थाना कमला नगर
फरार बदमायश का नाम
सूरज उर्फ शरप्पा पुत्र ब्रहमजीत निवासी यमुना विहार कॉलोनी निषाद चौक