आगरालीक्स…आगरा में बिल्डर के घर के बाहर पुलिस ने लगाया कुर्की पूर्व कार्रवाई का नोटिस. ढोल बजाकर मुनादी भी कराई
आगरा की थाना हरीपर्वत पुलिस ने धोखाधाड़ी के मुकदमे में वांछित बिल्डर प्रखर गर्ग के लंगड़े की चौकी द्वारिकापुरम स्थित घर पर कुर्की पूर्व कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया है. गुरुवार को पुलिस ने यह नोटिस प्रखर गर्ग के घर बाहर चस्पा कराया और मुनादी भी कराई. प्रखर के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर के बैटरी कारोबारी अरुण सोंधी ने हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
नौ करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज है मुकदमा
ट्रांसपोर्ट नगर के अरुण सौंधी ने धोखाधड़ी, कूटरचित प्रपत्र तैयार करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. थाना हरीपर्वत में कमला नगर और कुतलुपुर, एमजी रोड स्थित संपत्ति के सौदे के नाम पर बिल्डर प्रखर गर्ग, उनकी पत्नी राखी गर्ग सहित पांच लोगों के खिलाफ नौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा लिखा गया था.