आगरालीक्स…आगरा में पशु तस्करी का बड़ा भंडाफोड़. कैंटर में भूसे की तरह भरकर अलीगढ़ ले जाए जा रहे थे 66 पशु. पुलिस ने दो तस्कर भी किए अरेस्ट
आगरा में पशु तस्करी का बड़ा भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. थाना शाहगंज पुलिस ने एक कैंटर के अंदर से 66 पशुओं को बरामद किया है. कैंटर में ये सभी पशु भूसे की तरह भरे हुए थे. दो पशु तस्कर भी पुलिस ने अरेस्ट किए हैं. ये लोग पशुओं को अलीगढ़ में अवैध कटान के लिए ले जा रहे थे.
पकड़े गए तस्करों के नाम शानू और इरफान बताए गए हैं. जिन पशुओं को कैंटर से बरामद किया गया है उनमें भैंस के छोटे बड़े बच्चे हैं जिन्हें नजदीकी गौशला पहुंचाया गया है. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है और जांच की जा रही है.