Agra News: Police revealed the murder of the young man, the dead body was found on the roadside…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में युवक की हत्या का खुलासा. मामूली विवाद में चाकू और धारदार हथियारों से की गई थी युवक की हत्या. चार अरेस्ट
आगरा के थाना ताजगंज अंतर्गत लच्छीपुरा में सड़क किनारे मिले युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चार लोगों को अरेस्ट किया है. हत्या शराब पीने के बाद हुए मामूली विवाद के कारण हुई है. इसमें आरोपियों ने युवक की चाकू और धारदार हथियारों से उसकी हत्या कर दी. सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
ये है पूरा मामला
15 जनवरी को थाना ताजगंज के लच्छीपुरा में एक युवक की लाश सड़क किनारे पड़ी मिली थी. युवक के चोट के निशान मिले थे. मृतक की पहचान 35 वर्षीय सोनू के रूप में की गई जिसका घर पास में ही था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले की छानबीन की और घटनास्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए. इसमें पुलिस को एक ऐसा फुटेज मिला जिसमें रात के समय दो पक्षों में लड़ाई हो रही थी. इसमें एक फुटेज ऐसा था जिसमें एक व्यक्ति के हाथ में चाकू दिखा. पुलिस ने इसके आधार पर जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ.
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों कालू खां उर्फ शारिक, अमन खां पुत्र हामिद, अजहर खां पुत्र शाहिद, अजहर खान पुत्र अब्दुल को अरेस्ट किया गया है. फुटेज में चाकू पकड़ने वाला अमन था जबकि इनके मोबाइल से जो दस्तावेज मिले उसमें कालू ने स्वीकार किया है.पुलिस के अनुसार शराब पीने के बाद इनमें आपस में विवाद हुआ था और कालू ने चाकू मारा जिससे कि युवक की मौत हो गई. बाकी तीनों भी वहां मौजूद थे.