आगरालीक्स …Agra News : आगरा के कारोबारी और उनकी पत्नी आंखों में आंसू हैं, दर्द से करा रहे हैं। बेटों ने घर से निकाल दिया। पुलिस ने वृद्धाश्रम भेजा, कुत्ता के काटने पर वैक्सीन तक नहीं लग सकी। ( Agra News : Police send Businessman & his wife to Ramlal Old age home#Agra )
आगरा के शास्त्रीपुरम के रहने वाले कारोबारी केशवदास लालवानी और मधु लालवानी के तीन बेटे हैं। केशवदास लालवानी का पर्स, बेल्ट सहित लेदर का काम था और काम अच्छा चलता था, उनका कहना है कि बेटों की गलत आदतों के कारण उनका काम ठप हो गया और उनका घर भी बिक गया। 2009 में उनके बेटे कानपुर पहुंच गया, बड़ा बेटा आगरा में राजपुर चुंगी में रह रहा है, बीच वाला बेटे ने अपना काम शुरू कर दिया और उसका काम भी ठीक चलने लगा।
कानपुर से आगरा नहीं आने दिया, मकान में लगा दिया ताला
केशवदास लालवानी का कहना है कि वे एक बेटे के साथ कानपुर रह रहे थे वह किराए के मकान में रहता था तीन महीने से किराया नहीं दिया तो मकान मालिक ने मकान में ताला लगा दिया। उन्होंने आगरा आने के लिए कहा तो उन्हें नहीं आने दिया। आरोप है कि मारपीट की।
परिवार परामर्श केंद्र में भी पहुंचा मामला
यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में भी पहुंचा, 27 अक्टूबर के बाद कई बार कारोबारी और उनके बेटों के बीच वार्ता कराई गई। इसके बाद निर्णय लिया गया है कि केशवदास लालवानी और उनकी पत्नी जहां रहना चाहें वहां रहें। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में भी शिकायत कर दी, महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान से भी संपर्क किया। इसी दौरान कुत्ते ने भी काट लिया। पुलिस ने हस्तक्षेप कर केशवदास लालवानी और उनकी पत्नी को रामलाल वृद्धाश्रम में पहुंचा दिया है।