आगरालीक्स…आगरा के सेंट मेरी चर्च में कोलकाता की मेडिकल स्टूडेंट की आत्मशांति के लिए की गई प्रार्थना. मोमबत्ती जलाकर निकाला जुलूस. दोषियों को फांसी की मांग
आज सेंट मेरी चर्च प्रतापपुरा आगरा में कोलकाता की दिव्यांग डॉक्टर मौमिता देवनाथ की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की गई. इसमें चर्च के प्रधान पुरोहित फादर जोसफ डाबरे और काफ़ी संख्या में लोगो ने मोमबत्ती जाला कर जुलुस निकला.
क्रिस्चियन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष डेनिस सिलवेरा ने सरकार से अपील की है कि ऐसे दोषियों को फांसी की सजा दी जाए, जिससे एक मिसाल कायम हो सके. ऐसे लोगो को क़ानून का खौफ नज़र आए.