FIR against Sambhal’s SP MP on charges of electricity theft,
Agra news: Preparation for the grand reception of Dr. Bhimrao Ambedkar Shobhayatra with decorations, camps set up at various places
आगरालीक्स…बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भव्य शोभायात्रा के मार्ग पर भव्य सजावट। जगह-जगह स्वागत को लगाए कैंप।
भव्य सजावट के साथ स्वागत द्वार बनाए
बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आज निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा के मार्गों पर भव्य सजावट की गई है। जगह-जगह डीजे बज रहे हैं, जिन पर भजन गूंज रहे हैं।
कदम कदम पर स्वागत को लगे कैंप और डीजे
बिजलीघर से लेकर बेलनगंज, धूलियागंज चौराहा पर विशेष सजावट की गई है। धूलियागंज पर विशाल गेट लगाने के साथ घटिया आजम खां तक कदम-कदम पर स्वागत के लिए स्टॉल और कैंप लगाए गए हैं।
राजनीतिक दल भी स्वागत की तैयारी में जुटे
नगर निगम चुनावों को देखते हुए राजनीतिक दलों की ओर से स्वागत स्टॉल लगाए गए हैं हालांकि आचार संहिता के चलते किसी भी राजनीतिक दल का रंग नजर नहीं आ रहा है।