Tuesday , 11 March 2025
Home आगरा Agra News: Preparations started again for G20 in Agra, instructions given to officials…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Preparations started again for G20 in Agra, instructions given to officials…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में जी20 को लेकर फिर से तैयारियां शुरू. अगस्त में फिर आएंगे जी20 मेहमान. इस बार यहां—यहां होगा बहुत खास. अधिकारियों को मिले निर्देश…

आगरा में एक बार फिर से जी20 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अगस्त में प्रस्तावित जी20 मेहमारों के आगमन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। शहर को सुंदर बनाये रखने और इसके अलावा कई सारे काम समय से पूरे करने के निर्देश सभी विभागों को दिए गए हैं। गुरुवार को मंडलायुक्त अमित गुप्तजा की अध्यक्षता में इसको लेकर एक बैठक आयुक्त सभागार में हुई. बैठक में मण्डलायुक्त ने विगत जी 20 दौरे के समय किये गये विकास कार्यों, मरम्मत, सौन्दर्यीकरण के कार्य की समीक्षा की, और किये गये विकास कार्यों की यथा स्थिति बनाये रखने तथा जहां भी कुछ क्षरण हुआ है दोबारा पेंटिंग, चित्रकारी, मरम्मत कार्यों को कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में अजीत नगर गेट से खेरिया एयरपोर्ट गेट से फतेहाबाद रोड रमांडा तक व चौपाटी एवं जी-20 चौराहे से लाल किला तथा एत्माद्दौला तक सड़क पर दुकानदारों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये एवं सम्पूर्ण भ्रमण मार्ग पर आ रहे खाली प्लाटों की बाउण्ड्रीवॉल कराने के निर्देश दिये तथा उक्त मार्ग पर सम्बन्धित विभागों द्वारा सड़क मरम्मत/निर्माण फुटपाथ, रंगाई-पुताई, पेंटिंग एवं चित्रकारी, वर्टिकल गार्डन, हॉर्टीकल्चर द्वारा ब्यूटीफिकेशन का कार्य, फसाड लाईटिंग एवं अन्य सौन्दर्यीकरण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उक्त मार्ग पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों के सामने सौन्दर्यीकरण व ग्रीनरी कराने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में मण्डलायुक्त महोदय ने शहर में आने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग एवं फतेहपुर सीकरी मार्ग का मरम्मत कार्य, सौन्दर्यीकरण कार्य, रंगाई-पुताई, पेंटिंग एवं चित्रकारी, वर्टिकल गार्डन, हॉर्टीकल्चर द्वारा ब्यूटीफिकेशन का कार्य, फसाड लाईटिंग एवं अन्य सौन्दर्यीकरण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही शहर में वर्षा के कारण जल भराव की समस्याओं का समुचित समाधान करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। भ्रमण मार्ग पर डिश केबलों को समायोजित करने एवं विभिन्न चौराहों पर टोरंट पॉवर की विद्युत लाइन को भूमिगत करने को टोरंट अधिकारी को निर्देशित किया। सड़कों पर निराश्रित पशुओं को पकड़ने हेतु नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिया।

मण्डलायुक्त ने समस्त अपर सिटी मजिस्ट्रेट को एडीए व नगर निगम की टीम के साथ संयुक्त रूप से प्रतिदिन उक्त मार्ग का भ्रमण कर अवैध अतिक्रमण, दुकानों के अनियोजित बाहर निकले बोर्ड, काउंटर्स व दुकानदारों द्वारा बदले गए फसाड को ठीक कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जलकल विभाग द्वारा कराए गए कार्यों से कई जगह सड़क धंसान हुई है, इस पर मंडलायुक्त महोदय द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर के मेन एंट्री गेट बनाने तथा जलभराव की समस्या का समुचित समाधान करने को निर्देशित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, उप निदेशक उद्यान कौशल किशोर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Neeraj Agrawal became the President of Shri Banke Bihari Satsang Samiti (Regd.)…#agranews

आगरालीक्स….आगरा की श्री बांके बिहारी सत्संग समिति (रजि.) के अध्यक्ष बने नीरज...

आगरा

Agra News: Holi of flowers was played during Shrimad Bhagwat Katha in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रासलीला के साथ खेली गई फूलों की होली. बिरज में...

आगरा

Agra News: Agra seal cancelled, traders got Holi gift by implementing cut silver payment…#agranews

आगरालीक्स…आगरा मोहर रद्द, कट चांदी पैमेंट लागू कर कारोबारियों को मिला होली...

आगरा

Agra News: Nishan Yatra of Khatu Shyam started in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में श्रृंगार कर निकले खाटू श्याम. आगरा नरेश की शोभायात्रा में...

error: Content is protected !!