आगरालीक्स …..आगरा में सिकंदरा में हुए हादसे के बाद कंपोजिट एलिवेटेड रोड बनेगा, इसमें नीचे वाहन, बीच में भारी वाहन और सबसे ऊपर मेट्रो दौड़ेगी। सर्वे हुआ।
आगरा में 39 दिन में गुरुद्वारा गुरु का ताल, इसके बाद कैलाश मोड पर बेकाबू कंटेनर के साथ 18 कार और बाइकों को चपेट में लेने से नौ लोगों की मौत हो गई। सिकंदरा चौराहा, गुरुद्वारा गुरु का ताल पर वाहन बेतरतीब दौड़ते हैं इससे हादसा होने का खतरा रहता है। इन दो हादसों के बाद एनएचएआई ने आगरा मेट्रो के साथ मिलकर सिकंदर और गुरुद्वारा गुरु का ताल पर एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर बनाने की प्लानिंग की है।
गुरुद्वारा गुरु का ताल पर बनेगा कंपोजिट एलिवेटेड रोड
आगरा मेट्रो के साथ एनएचएआई के अधिकारियों ने गुरुद्वारा गुरु के ताल और सिकंदरा पर हादसों की रोकथाम के लिए सर्वे किया है। इसके तहत गुरुद्वारा गुरु का ताल पर नागपुर की तर्ज पर एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसमें नीचे छह लेन का रोड बनेगा, इस पर वाहन चलेंगे। बीच में छह लेन का राजमार्ग बनेगा, इसमें भारी वाहन चलेंगे और इसके ऊपर मेट्रो दौड़ेगी। सर्वे पूरा हो गया है, राजस्व टीम को सर्वे करना है।