Friday , 21 February 2025
Home आगरा Agra News: Punjabi society held a meeting against the former minister and his grandson…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Punjabi society held a meeting against the former minister and his grandson…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पंजाबी समाज का पूर्व मंत्री उदयभान सिंह को साफ संदेश—अपने पोते दिव्यांश चौधरी को पुलिस के हवाले करें या भाजपा छोड़ें

आगरा में पंजाबी समाज ने पूर्व मंत्री उदयभान सिंह के पोते दिव्यांश चौधरी की गिरफ्तारी के लिए बैठक की. बैठक में उन्होंने उदयभान सिंह को साफ संदेश दिया कि या तो वो अपने पोते दिव्यांश चौधरी को पुलिस के हवाले करें या फिर भाजपा छोड़ें. जो व्यक्ति महिलाओं का सम्मान करना न जानता हो उसे भाजपा जैसी पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं।

जयपुर हाउस स्थित आर्य समाज मंदिर में पंजाबी समाज द्वारा आयोजित बैठक में दिव्यांश चौधरी की गिरफ्तारी व उदयभान सिंह का भाजपा से निष्कासन का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें समाज के मौजूद सैकड़ों लोगों ने सहमति जताई। बैठक में पीड़िता के समर्थन में आज जैन समाज, वैश्य समाज व जाट समाज के लोग भी शामिल हुए। पंजाबी समाज के लोगों ने कहा कि अभी तो परिवार के लोग इकट्ठे हुए हैं। पूरे समाज के लोग एकजुट हो गए तो संभाला नहीं जाएगा। हम वो पंजाबी हैं जो पाकिस्तान से खाली हाथ आए थे। सभा के दौरान भावुक हुई पीड़िता की दादी दीपिका महाजन ने आक्रोशित हुए सवाल किया कि अभी तक एसपी सिंह बघेल और उपाध्याय जी क्यों नहीं आए। बैठक में अशोक अरोड़ा, आरएसएस के विश्वामित्र महाजन व रानी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन अनिल वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंजाबी विरासत के संरक्षक चरनजीत थापर, अशोक अरोड़ा, प्रमोद महाजन, कुसुम महाजन, मन्नु, सुमन महाजन, रविकान्त, दिवाकर, सुमित, संजीव, अजय, ऋतु आदि मौजूद थीं।

जैन, वैश्य व जाट समाज के लोगों ने कहा…
अखिल भारतीय जाट महासभा के उपाध्यक्ष नरेश इंदौलिया ने न्याय के लिए जाट समाज के समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि समाज में कोई गन्दगी फैलाए तो सभी समाजों को एकजुट होकर उसका विरोध करना चाहिए। उन्होंने उदयभान सिंह के परिवार के अन्य लोगों द्वारा किए गए अनैतिक कार्य भी उजागर किए। नितिन जैन ने कहा कि मैं भाजपा का सपोर्टर हूं, परन्तु महिलों और बेटियों का अपमान नहीं सहा जाएगा। अब यह सिर्फ पंजाबी समाज की नहीं सर्व समाज की लड़ाई है।

पुलिस दबाव में है, इसलिए नहीं हो रही गिरफ्तारी
पीड़िता के पिता विवेक महाजन ने कहा कि पुलिस सत्ता पक्ष के दबाव में है, इसलिए दिव्यांश की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। छोटे से मामले में आम व्यक्ति को पुलिस थाने बुला लेती है, परन्तु दिव्यांश की गिरफ्तारी नहीं हो रही।

आर्य समाज मंदिर से भाजपा कार्यालय तक किया मार्च, नारेबाजी की
सभा समापन के बाद पंजाबी सभा के साथ जैन, वैश्य व जाट समाज के लोगों ने आर्य समाज मंदिर से भाजपा कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए मार्च किया। भाजपा कार्यालय में कोई मौजूद न होने पर गिरफ्तार करो गिरफ्तार करो, दिव्यांश चौधरी को गिरफ्तार करो… और उदयभान सिंह को निष्कासिक करो, योगी जी हमें न्याय दो के नारे लगे।

ये है पूरा मामला
15 अप्रैल को चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश चौधरी ने ​ऋषि मार्ग पर जूता कारोबारी और उनकी बेटी पर कार चढ़ा दी थी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है लेकिन अभी तक दिव्यांश की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. दिव्यांश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित हो गया है. कोर्ट ने दिव्यांश की अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र भी खारिज कर दिया है.

Related Articles

आगरा

Agra News: IP base cameras will be installed in Agra’s industrial institutions to monitor pollution control….#agranews

आगरालीक्स…आगरा की फैक्ट्रीज, कारखानों सहित औद्योगिक संस्थानों में आईपी बेस कैमरे से...

आगरा

Obituaries of Agra on 21st February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 21 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

टॉप न्यूज़

Agra News: Shri Shyam Phalgun Shobhayatra will be held in Agra on the occasion of Holi…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली के अवसर पर निकलेगी श्रीश्याम फाल्गुन शोभायात्रा..दस दिन तक...

आगरा

Agra News: DM holds meeting with officials regarding Mahashivratri and Ramzan in Agra..#agranews

आगरालीक्स…आगरा में महाशिवरात्रि और रमजान को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ...

error: Content is protected !!