आगरालीक्स..आगरा के हॉस्पिटल में छापा, आपरेशन से गॉल ब्लैडर निकालने के बाद महिला भर्ती मिली लेकिन किसने आपरेशन किया और कौन इलाज कर रहा था पता नहीं। हॉस्पिटल कराया बंद।
नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र लवानियां के अनुसार, ट्रांस यमुना फेज टू स्थित सूर्य उदय हॉस्पिटल में छापा मारा। संचालक गजेंद्र सिंह हॉस्पिटल में नहीं था, एक युवक और एक युवती मिले उन्होंने खुद को नर्सिंग डिप्लोमा का छात्र बताया। हॉस्पिटल में एक महिला मरीज भर्ती थी उसने बताया कि पित्त की थैली में पथरी थी आठ दिसंबर को आपरेशन कर पित्त की थैली निकाल दी।
कोई डॉक्टर नहीं, कैसे हो गई सर्जरी
स्वास्थ्य विभाग की टीम को छापे के दौरान कोई डॉक्टर नहीं मिला, मरीज के पर्चे पर भी किसी डॉक्टर का नाम दर्ज नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी है। इसके साथ ही शीलादेवी हॉस्पिटल कालिंदी विहार में टीम को बिना अनुमति के आईसीयू संचालित मिला, उसे बंद करा दिया है।