Agra News : Railway Gadhapada Malgodam 23 Acre Land for 99 year lease to Ganpati Group @ 352 crore#Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा के बीचों बीच स्थित गधापाड़ा की 23 एकड़ जमीन रेलवे ने आवासीय प्रोजेक्ट के लिए बड़े ग्रुप को दी। 800 विला और फ्लैट बनेंगे। जानें पूरा प्रोजेक्ट। ( Agra News : Railway Gadhapada Malgodam 23 Acre Land for 99 year lease to Ganpati Group @ 352 crore)
रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने गधापाड़ा मालगोदाम फ्रीगंज की पुरानी एसबीआई के सामने स्थित 90304 वर्ग मीटर जमीन को 99 वर्षों के लिए पट्टे पर देने के लिए बिड जारी की गई थी, इस जमीन का रेलवे उपयोग नहीं कर रहा था और शहर के बीचों बीच है। इस जमीन पर आवासीय प्रोजेक्ट बनाने के लिए बिड जारी की गईं।
रेलवे ने 262.30 करोड़ रुपये आरक्षित मूल्य रखा, 352 करोड़ में हुई नीलामी
आगरा के गणपति ग्रुप ने रेलवे की गधापाड़ा स्थित 90304 वर्ग मीटर जमीन को 99 वर्षों के लिए पट्टे पर देने के लिए 262.30 करोड़ रुपये आरधित मूल्य रखा था। मंगलवार को जमीन की लीज का आवंटन किया गया। आगरा के गणपति ग्रुप केा 352 करोड़ में 99 साल के लिए लीज पर जमीन आवंटित की गई है।
3000 करोड़ रुपये से बनेंगे विला और फ्लैट
गणपति ग्रुप ने 352 करोड़ रुपये से जमीन 99 साल के लीज पर ली है। इस जमीन पर आवासीय प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। इसके लिए ग्रुप ने करीब तीन हजार रुपये के निवेश की प्लानिंग की है, इससे 800 विला और फ्लैट बनाए जाएंगे।
90 हजार वर्ग मीटर में आवासीय कॉलोनी
रेलवे द्वारा आवंटित की गई जमीन पर 90 हजार जमीन वर्ग मीटर पर आवासीय कॉलोनी और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने के लिए किया जाएगा। इसका व्यावसायिक प्रयोग नहीं होगा, फ्लोर एरिया रेशियो 1.150 लाख वर्ग मीटर होगा।