आगरालीक्स…आगरा में बारिश ने बढ़ाई सर्दी. 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरा तापमान. जानिए कल बारिश होगी या साफ रहेगा मौसम…पूरा अपडेट
आगरा में सोमवार को सुबह से हो रही बारिश ने एक बार फिर से लोगों को ठंड का अच्छा खासा अहसास करा दिया है. बारिश के कारण आगरा का तापमान में भी काफी कमी आई है . इसके अलावा ठंडी हवाएं भी चलती रहीं हैं जिससे तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आसमान साफ रहने की पूरी संभावना है. ठंडी हवाएं जरूर चल सकती हैं लेकिन दिन में धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है और लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है. एक फरवरी से आसमान पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है.