आगरालीक्स… आगरा के पर्यटन थाने के पास गस्ट हाउस में छापा, सेक्स रैकेट पकड़ा। नीचे कैफे और पहली मंजिल पर सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में तीन युवक और तीन युवतियां अरेस्ट।
एसीपी सदर अर्चना सिंह ने मीडिया को बताया कि चित्रांशी गेस्ट हाउस ताजगंज में देह व्यापार की सूचना मिली थी जांच करने के बाद सोमवार को गेस्ट हाउस में छापा मारा गया। पुलिस ने गेस्ट हाउस में बने कमरों से तीन युवक और तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया। कमरों में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पुलिस ने छह लोगों को अरेस्ट कर पूछताछ की।
नीचे कैफे और पहली मंजिल पर पांच कमरे
गेस्ट हाउस में नीचे कैफे संचालित था और पहली मंजिल पर बने पांच कमरों में सेक्स रैकेट चल रहा था। गेस्ट हाउस का संचालक लोकेश फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
घंटे के हिसाब से रेट, फोन कर बुलाए जाते थे ग्राहक
पूछताछ में सामने आया है कि गेस्ट हाउस में घंटे के हिसाब से चार्ज लगता था। ग्राहकों को फोन कर बुलाया जाता था। गेस्ट हाउस से पकड़ी गई युवतियों शादीशुदा हैं वे सुबह आ जाती थी और रात में जाती थी। युवतियों बोदला और रामबाग की रहने वाली हैं।
इन्हें किया गया अरेस्ट
पुलिस ने राजू वर्मा निवासी मोटी कटरा, नौबस्ता निवासी गौरव और सुशील को अरेस्ट किया है।