आगरालीक्स…आगरा में राजनाथ सिंह बोले—कांग्रेस की हालत डायनासोर जैसी. बच्चे 10 साल बाद कहेंगे—कौन कांग्रेस. सपा का मतलब—समाप्त पार्टी
आगरा में आज केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बाह की जरार मंडी में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में यह जनसभा की और वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस के बारे में राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस की हालत इस समय डायनासोर जैसी है जो कि लुप्त हो रही है. आने वाले दस साल में बच्चे पूछेंगे कि कौन कांग्रेस. राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी के बारे में कहा कि सपा का मतलब होता है समाप्त पार्टी.
बाह की जरार मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं लंबे समय बाद आया हूं. आपने जोरदार स्वागत किया है. मैं राजकुमार चाहर के लिए आपके पास आया हूं. राजकुमार चारह मेरे प्रिय लोगों में हैं. राजकुमार चाहर ने आज अपनी बात आप लोगों के साथ रखी है. किसी को कोई शिकवा होगा तो आज भूल जाएंगे. उन्होंने कहा कि विधायक रानी पक्षालिका सिंह के न आने को अन्यथा न लें. उनके पिता की तबीयत खराब है. राजा अरिदमन यहां आए हुए हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा कि यही तहसील है जहां से अटल जी प्रधानमंत्री बने. उनका आशीर्वाद मुझे प्रापत था. मैं उनकी स्मृति को शीश झुकाकर नमन करता हूं. आज मंच पर बोलते हुए मुझे उनकी याद आ रही है. रक्षामंत्री ने प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि मोदी ने दुनिया में भारत का मस्तक ऊंचा किया है. पहले अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कोई गंभीरता से नहीं लेता था. आज भारत बोलता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है. मैं पूज्य महात्मा गांधी को याद करना चाहता हूं. उन्होंने आजादी के बाद कहा था अब कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए. बापू ने जो बात 1947 में कही थी वह आज आप कर रहे हैं. आप स्वयं महात्मा गांधी की इच्छा पूरी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पहले कहते थे कि शौचालय बनाना सरकार का काम नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा एक भी घर न बचे जहां शौचालय न हो, आवास न हो, नल न हो. हमने फैसला किया है. 70 साल से ऊपर के लोगों को प्रतिवर्ष का पांच लाख का इलाज किया जाएगा. मनमोहन के समय पर हमारा देश धनदौलत के मामले में 11 वें नंबर पर था. 8 वर्ष में हम टॉप 5 में खड़े हो गए. उन्होंने भ्र्ष्टाचार पर कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि 100 पैसे से 14 पैसे लाभार्थी पर पहुंचता है. मैं उनका अपमान नहीं कर रहा लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने चुनौती स्वीकार की. अब 100 का 100 पैसा लाभार्थी पर पहुंचता है.