आगरालीक्स…आगरा में ‘राखी और तीज स्पेशल’ एग्जीबिशन BLOOM by Pooja n Rimpi 2-3 अगस्त को होटल होलीडे इन में. लेटेस्ट फैशन का एक्सक्लूसिव कलेक्शन. फ्री एंट्री
आगरा की सबसे बड़ी एग्जीबिशन BLOOM by Pooja n Rimpi का 32th एडिशन कल से हरीपर्वत स्थित होटल होलीडे इन में लगने जा रहा है. राखी और तीज स्पेशल इस एग्जिबिशन में 2 और 3 अगस्त को लेटेस्ट फैशन की एक्सक्लूसिव वैरायटी आगराइट्स के लिए उपलब्ध होती है. इस बार भी आगरा के फैशन लवर्स के लिए इस एग्जीबिशन में बहुत खास होने वाला है.
Pooja n Rimpi द्वारा लगाई जाने वाली इस ब्लूम एग्जीबिशन में इंडिया के कुछ प्रमुख और प्रतिभाशाली डिजाइनों के अनूठे और उत्कृष्ट उत्पादों को लाया गया है. यह एग्जीबिशन उन सभी खरीददारों के लिए है जो राखी और तीज के लिए में कुछ अलग की तलाश में है. तो देर किस बात की. तैयार रहें. 2 और 3 अगस्त को होटल होलीडे इन में लगने वाली इस एग्जीबिशन में जाने के लिए.
जानिए क्या होगा खास
apparels, gifts, jewellery, state of art home decor, quirky products to statement jewellery and artistic accessories