आगरालीक्स…आगरा में पुलिसकर्मी पर रेप का मुकदमा दर्ज. शादी का वादा कर किया दुष्कर्म, गर्भपात भी कराया…
आगरा में पुलिस पर एक और दाग एक सिपाही ने लगाया है. थाना सदर में तैनात सिपाही और उसके परिजनेां पर रेप, कुकर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है. शहीद नगर की रहने वाली महिला ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर शोषण और गर्भपात कराया है. पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
महिला थाना सदर के शहीद नगर क्षेत्र की रहने वाली हे. महिला का आरोप है कि 2018 में विवाह के बाद 2019 में ससुरालियों ने उसे निकाल दिया था. मुकदमा दर्ज कराने के बाद योगेंद्र सिंह नाम का सिपाही एक अन्य के सााि उसके घर पर मुकदमे के कागज लेकर आया था. कागजों में उसने सिपाही ने उसका नंबर ले लिया और इसके बाद मैसेज भेजना शुरू कर दिया. महिला का आरोप है कि मुकदमे के बारे में जानकारी लेने के बहाने सिपाही ने उससे दोस्ती कर ली. जिस जिम में वो एक्सरसाइज करने जाती थी वहां वो सिपाही भी आने लगा. एक दिन शादी का प्रस्ताव दे दिया. महिला ने खुद को तलाकशुदा और एक बच्ची होने का हवाला दिया. सिपाही के परिवार वाले भी इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन सिपाही ने परिवार की मर्जी के बिना भी शादी करने के लिए तेयार होने की बात कही.
इसमें सिपाही का जीजा विमलेश ने कहा कि परिवार से बात कर दोनों की शादी करा दी जाएगी. महिला का आरोप है कि विश्वास में लेकर सिपाही योगेंद्र उसे अपने जानकार के होटल में ले गया और फर्जी आईडी पर कमरा लिया. कमरे में उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया. बेसुध होने पर सिपाही ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली. होश आने पर जब उसने विरोध किया तो शादी का वादा कर उसे चुप करा दिया. वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार रेप और कुकर्म किया गया. गर्भवती होने पर उसने लेडी लायल में ले जाकर गर्भपात करा दिया.
महिला का आरोप है कि दिसंबर में वो अपने घर कानपुर देहात के सिहूरा गांव गया. लेकर आने पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. बाद में उससे बात करना बंद कर दिया. फोन करने पर गालियां देता और अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने लगा. जीजा को शिकायत की तो जीजा ने भी कोई मदद करने से इंकार कर दिया. इसी दौरान योगेंद्र ने राजस्थान में जाकर गुपचुप शादी कर ली. महिला ने थाना सदर में आरोपी सिपाही और उसके साथ साजिश में शामिल उसके घरवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर सिपाही योगेंद्र सिंह, विमलेश कुमार, जगत सिंह और जगत की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हे. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.