आगरालीक्स…आगरा में वहशियत, पुरानी रंजिश में मंदबुद्धि बच्चे के साथ किया कुकर्म. निजी अंग में डाल दिया पेन, मुकदमा दर्ज
आगरा में वहशियत का एक घिनौना मामला सामने आया है. पुरानी रंजिश में एक मंदबुद्धि बच्चे के साथ न सिर्फ कुकर्म किया गया बल्कि उसके निजी अंग में नुकीला पेन डाल दिया. बच्चे के बीमार होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने आपरेशन करने के बाद पेन को बाहर निकला दिया है, हालांकि बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने इस मामले में कुकर्म समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
घटना थाना ताजगंज क्षेत्र के तोरा चौकी के एक गांव की है. यहां रहने वाले परिवार का गांव के ही एक परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के दो युवकों ने उनके मंदुबुद्धि बच्चे के साथ पहले कुकर्म किया और फिर बाद में पेन डाल दिया. बालक के घर आने और पेट में दर्द की शिकायत पर उसे अस्पताल में दिखाया गया. निजी अस्प्ताल में अल्ट्रासांउड कराने के बाद चिकित्सकों ने आपरेशन किया और फिर बाद में पेन को बाहर निकाला. डॉक्टरों ने बताया कि कुकर्म के बाद पीछे से पेन डाला गय है. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.