Agra News: Reconciliation between four married couples at Family Counseling Center…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शराबी पतियों से परेशान पत्नियां चली गईं पुलिस के पास. कहा—न घर का खर्चा देते हैं और न शराब छोड़ते हैं, मारते—पीटते अलग हैं. पुलिस ने ऐसे कराया समझौता
आगरा में शराबी पतियों से परेशान पत्नियां शिकायत करने पुलिस के पास पहुंच गईं. पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचा तो यहां उन्होंने बताया कि पति शराब पीते हैं, घर का खर्चा नहीं देते हैं और ऊपर से मारते पीटते व अभद्र व्यवहार अलग से करते हैं. काउंसलर ने पतियों को समझाया तो उन्होंने फिर कभी शराब न पीने और सारे काम ठीक करने का वादा किया जिसके बाद चार जोड़ों में सुलह हुई और साथ—साथ अपने घर गए.
ये है पूरा मामला
रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र पर चोर विवाहित जोड़ों में सुलह कराई गई. पत्नियों ने काउसंलर को बताया कि पति शराब पीने के आती हैं. घर का खर्चा नहीं देते, गृहस्थी चलाने में दिक्कत आती है. समझाने की कोशिश करो तो मारते पीटते अलग हैं. हर बार कसम भी खाई लेकिन तोड़ दिया. शराब पीने की आदत नहीं जा रही. जिसके चलते उन्हें पुलिस के पास आना पड़ा. काउंसलर के समझाने पर पतियों ने लिखकर दिया कि वह अब कभी शराब नहीं पीएंगे और न ही पत्नियों को बेवजह परेशान करेंगे. घर का खर्चा समय पर देंगे. इसके बाद चारों पत्नियां अपने पति के साथ पुलिस लाइन से ही साथ घर गईं.