Agra News: Reconciliation between husband and wife took place at the family counseling center…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पति—पत्नी की लड़ाई का अजब मामला. ढाई महीने पहले हुई थी शादी, पति ने मजाक में पत्नी को सांवली कहा, गुस्साई पत्नी पहुंच गई थाने….सुखद अंत
आगरा में पति—पत्नी के बीच लड़ाई के अजब—गजब मामले अक्सर परिवार परामर्श केंद्र पर सामने आते रहते हैं. कई बार पति—पत्नी के बीच काउंसलर द्वारा समझौता करा दिया जाता है तो कई बार पति—पत्नी में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं होता, ऐसे में उन्हें अगली तारीख दे दी जाती है. पति—पत्नी के बीच लड़ाई का ऐसा ही अजब मामला सामने आया है.
ढाई महीने पहले हुई शादी के बाद पति ने पत्नी के रंग को लेकर अक्सर टिप्पणी करते हुए उसे सांवला बोल देता है. बार—बार सांवला बोलने पर यह बात पत्नी को अच्छी नहीं लगी और उसने इसकी शिकायत पुलिस में जाकर कर दी. मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो यहां दंपत्ति को सुना गया. इस पर पति ने सफाई देते हुए कहा कि उसने सिर्फ मजाक की मंशा में पत्नी को सांवली कहता है. इस पर काउंसलर ने पति को आगे से इस प्रकार की टिप्पणी ने करने की नसीहत दी. इस पर युवक ने पत्नी से माफी भी मांग ली. इसके बाद दोनों के बीच समझौत करा दिया और दोनों वापस अपने घर लौट गए.