Agra News: Record 93.6 mm of rain fell in Agra within 24 hours. know the weather forecast here…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सुबह साढ़े 8 बजे तक 24 घंटे के अंदर हुई 93.6 एमएम बारिश. तापमान में भी आई कमी. सोमवार को मौसम रहेगा साफ. जानें आने वाले दिनों का मौसम अपडेट…
आगरा में शनिवार रात और रविवार तड़के हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. हालांकि जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन कई दिनों से उसमभरी गर्मी से परेशान लोगों के लिए यह बारिश राहत से भी कम नहीं थी. शनिवार देर रात से ही बारिश पड़ना शुरू हो गई थी, जो कि रविवार सुबह 5 बजे तक झमाझम हो गई. संडे होने के कारण लोगों ने मौसम को एंज्वॉय किया, क्योंकि न तो बच्चों को स्कूल छोड़ने की जल्दी और न ही आफिस जाने की चिंता. ऐसे में लोग आज आराम से उठे और मौसम सुहाना देखा तो संडे उनका फंडे बन गया.
24 घंटे में 93.6 एमएम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे से रविवार सुबह साढ़े 8 बजे तक 24 घंटे में आगरा में 93.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
तामपान भी हुआ कम
आगरा में बारिश का असर तापमान पर भी पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा.