आगरालीक्स…आगरा से कोटा के लिए चलेगी रीट परीक्षा स्पेशल ट्रेन. अनारक्षित सुपरफास्ट होगी यहस स्पेशल ट्रेन. जानिए आगरा कैंट से क्या है इसकी टाइमिंग…
रेल प्रशासन द्वारा राजस्थान रीट-2022 परीक्षा के लिय विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी आगरा कैंट से कोटा के लिए संचालित की जाएगी और कोटा से आगरा के लिए भी यही गाड़ी है. यह ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित सुपरफास्ट होगी.
जिसका विवरण निम्नवत है-
- गाड़ी सं.04195 आगरा कैंट–कोटा रीट परीक्षा विशेष
- गाड़ी सं.-04196 कोटा-आगरा कैंट
अनारक्षित सुपरफास्ट रीट परीक्षा विशेष गाड़ी

आगरा कैंट से से यह गाड़ी 22 जुलाई शुक्रवार को चलेगी जबकि शनिवार को यह गाड़ी कोटा से आगरा के लिए वापस आएगी.
गाड़ी संरचना – एसएलआर/डी-02, सामान्य श्रेणी -05, सामान्य चेयर कार-09 = 16 डिब्बे
समय एवं ठहराव –
आगरा कैंट से 22 जुलाई को यह गाड़ी रात 10 बजकर 30 मिनट से कोटा के लिए रवाना होगी. यह गाड़ी फतेहपुर सीकरी, बयाना, हिंडोनसिटी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, इन्दरगढ़, लखेरी होती हुई सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर कोटा पहुंचेगी.
23 जुलाई शनिवार को यह ट्रेन शाम छह बजकर 45 मिनट पर कोटा से आगरा के लिए रवाना होगी जो कि देर रात साढ़े 12 बजे आगरा कैंट पर पहुंच जाएगी.