आगरालीक्स…. आगरा में पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन शुरू, विदेशी नस्ल के 50 सहित 190 पालतू कुत्तों के कराए गए रजिस्ट्रेशन, जानें प्रक्रिया और शुल्क।
आगरा नगर निगम ने पालतू कुत्तों के पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। नगर निगम में पालतू देशी और विदेशी नस्ल के कुत्तों का पंजीकरण किया जा रहा है, इन दोनों के पंजीकरण शुल्क भी अलग अलग हैं। पंजीकरण एक साल के लिए होगा, इसके बाद दोबारा शुल्क जमा करना होगा। नगर निगम के मुख्य पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय सिंह के अनुसार, आगरा में अभी तक 190 पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं, इसमें से विदेशी नस्ल के कुत्ते 50 हैं ओर 100 देशी नस्ल के कुत्तों के रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं।
रैबीज मुक्त होगा आगरा
इसके साथ ही यूपी में आगरा को रैबीज मुक्त करने के लिए ड्राइव शुरू हो रही है। कुत्तों के वैक्सीन लगाई जाएगी साथ ही नसबंदी भी की जाएगी। आगरा यूपी का पहला शहर होगा जहां इस तरह की ड्राइव शुरू हो रही है।
ये है रजिस्ट्रेशन शुल्क
विदेशी नस्ल के कुत्ते और बिजली 500 रुपये
देशी नस्ल के कुत्ते और बिल्ली 100 रुपये