आगरालीक्स… आगरा के पांच बड़े हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण पर रोक लगा दी है। इन हॉस्पिटलों में मानक पूरे नहीं हैं और अस्पताल मरीजों से फुल रहते हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा हॉस्पिटलों के रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण एक अप्रैल से 31 मार्च तक किए जाते हैं। बड़े अस्पतालों को लेकर कई मानक बनाए गए हैं लेकिन कई बड़े अस्पतालों में मानक पूरे नहीं किए गए हैं। ऐसे पांच अस्पताल जिनमें मानक पूरे नहीं हुए हैं उनक अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण डीएम के निर्देश के बाद रोक दिया गया है।
मानक पूरे करने के लिए दिया गया समय
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि पांच बड़े अस्पतालों के मानक पूरे नहीं हैं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसमें विम्स हॉस्पिटल, कमलेश टंडन हॉस्पिटल, वूमेन्स हॉस्पिटल, लोटस हॉस्पिटल और श्री क्रष्णा हॉस्पिटल शामिल हैं। इन्हें एक और मौका दिया गया है। जब तक मानक पूरे नहीं हो जाते हैं नवीनीकरण नहीं किया जाएगा, इसमें से चार अस्पताल बाग फरजाना और एक अस्पताल यमुना पार क्षेत्र का है।