आगरालीक्स …Agra News : आगरा के हॉस्पिटलों के पंजीकरण के रिन्यूवल की प्रक्रिया चल रही है। 30 अप्रैल तक ही आवेदन किए जा सकते हैं, हॉस्पिटलों की जांच भी कराई जाएगी। ( Agra News : Renewal of Hospital registration till 30th April in Agra #Agra )
आगरा में एक अप्रैल से हॉस्पिटल, लैब और क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन के रिन्यूवल की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 30 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दो टीमें गठित की हैं, ये टीमें हॉस्पिटलों की जांच करेंगी।
बोर्ड लगाना है अनिवार्य
हॉस्पिटलों में डॉक्टर और उपलब्ध सुविधाओं का बोर्ड लगाना अनिवार्य है। बेसमेंट में मरीज भर्ती नहीं होने चाहिए। इसके बाद ही रिन्वयूवल किया जाएगा।