आगरालीक्स…. आगरा के नामचीन ब्रांडों के 15 मसाले निकले असुरक्षित, मसालों में कवकनाशी दवाएं, गुर्दे के लिए घातक। जल्द दर्ज होगा मुकदमा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा में एफएसडीए ने 42 मसालों के नमनू लिए, इसमें से 35 की रिपोर्ट आ गई है। 15 मसालों के नमूने असुरक्षित निकले और एक नमूना अद्योमानक निकला। सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड टू अमित सिंह का कहना है कि नमूनों की जांच में सामने आया है कि कवकों को खत्म करने के लिए मसालों में अधिक मात्रा में दवाओं का इस्तेमाल किया गया। इस मामले में जल्द मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। ( Reputed Spices brand 15 sample fail, Not good for health)
इन कंपनियों के मसाले निकले असुरक्षित
शिल्पा मसाले का धनिया पाउडर
चौबे जी ब्रांड का कश्मीरी मिर्च, दाल मसाला
जीत ब्रांड का गरम मसाला
अग्रवाल मसाले का लाल मिर्च पाउडर
आशीष मसाले का गरम मसाला, सांभर मसाला, पाव भाजी मसाला
विश्वास मसाले के किचन किंग, सब्जी और गरम मसाला
दयामसाले का लाल मिर्च पाउडर
अंधा पंसारी का गरम मसाला
अग्रवाल इंडस्ट्रीज का सब्जी मसाला